मंत्री गोविंद सिंह का यू-टर्न, नहीं बदला जाएगा जैसीनगर का नाम !

फाईल फोटो

सागर | पिछले कुछ दिनों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर का नाम बदल कर जय शिव नगर करने को लेकर भ्रम की स्थिती बनी हुई थी | जिसको लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जनता का फैसला सर्वमान्य है | यू-टर्न लेते हुए उन्होंने कहा नगर का नाम जैसीनगर ही रहेगा |

👆👆👆👆यहां देखें पूरा वीडियो👆👆👆👆
श्री सिंह ने कहा जैसीनगर के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं | हमारी भोली भाली जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह यह नहीं जानते कि यह जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है।
श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आए अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें जो आप लोग चाहेंगे वही होगा | जैसी नगर का नाम नहीं बदला जाएगा जिन लोगों ने यह षड्यंत्र रचा है उनके लिए हमारे क्षेत्र की जनता ही जवाब देगी हम आपके साथ हैं और हमारा संकल्प है कि हमेशा आपकी सेवा करते रहे। मंत्री राजपूत ने बताया की जैसीनगर एक ऐतिहासिक नगर है, जो क्षत्रिय समाज की वैभवशाली परंपरा और हिंदू धार्मिक विरासत का प्रतीक है। यहां एक प्राचीन बड़े महादेव का मंदिर भी है। जो भगवान शिव की पूजा का प्राचीन केंद्र है। यह मंदिर स्थानीय संस्कृति और धार्मिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। मंदिर की स्थापना राजा जयदेव सिंह द्वारा ही की गई मानी जाती है, जो हिंदू धर्म के संरक्षण में क्षत्रिय शासकों की भूमिका को रेखांकित करता है। जैसीनगर के नाम परिवर्तन का विचार क्षत्रिय समाज के इतिहास और संस्कृति को एकीकृत करने का एक सामूहिक प्रयास के रूप में उभरा था। राजा जय सिंह के नाम के जय को आधार बनाते हुए भगवान शिव के नाम को जोड़कर जय शिव नगर बनाने का सुझाव दिया गया। यह विचार व्यक्तिगत निर्णय नहीं था, अपितु समाज के सभी वर्गों की सर्वसम्मति पर आधारित था। क्षत्रिय समाज के साथ स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श एवं उनके मत को ध्यान में रखकर ही विचार किया था, जैसीनगर का नाम यथावत ही रखा जा रहा है इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।
श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब जैसीनगर आए थे, तो उनके सामने जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिवनगर करने की बात आई थी, तब उन्होने कहा था कि इसका प्रस्ताव भिजवाए तब इस पर विचार किया जावेगा। अभी तक न तो कोई प्रस्ताव भेजा गया और न ही कोई निर्णय हुआ है। जिला प्रशासन एसडीम द्वारा भी नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और ना ही कोई प्रस्ताव भेजे जाने की कार्यवाही हो रही है।
राजपूत ने कहा कि राजा जयसिंह के नाम से ही इस ग्राम पंचायत का नाम जैसीनगर पडा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *