बीना निवासी निर्देशक की फिल्म  तुम लौट आना जिंदगी प्रदर्शित

सागर। मकरोनिया स्थित एक टॉकीज में स्थानीय समस्याओं को लेकर सागर जिले के बीना निवासी प्रदीप अग्रवाल द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रदर्शन किया गया | इस का शीर्षक “तुम लौट आना जिंदगी” है | यह फिल्म समाज में फैली समस्याओं को उजागर करती है | जय भोलेनाथ आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म तुम लौट आना जिंदगी एक भावना प्रधान फिल्म है जो हमारे देश और समाज की समस्याओं और समाधान दोनों की तरफ इशारा करती है |
जैसे देश के कुछ हिस्सों में पानी की कमी समस्या , हमारी युवा पीढ़ी की बेरोजगारी की समस्या , एवं हिन्दू मुस्लिम एकता | इन सबको मिलाकर फिल्म “तुम लौट आना जिंदगी का विषय प्रकाशित होता है | फिल्म में एक रिटायर्ड ऑफिसर की कहानी है जिनकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है जिसमें प्रोफेसर का किरदार आदित्य शर्मा जी ने किया है और उनकी स्वर्गवासी पत्नी का किरदार दीप्ति जयप्रकाश जी किया है | एक मुस्लिम किरदार असलम जो कि प्रोफेसर के खास दोस्त हैं उनका किरदार विशाल शर्मा जी ने किया है, एक हॉस्पिटल में डॉक्टर का किरदार गौरव एवं नर्स का किरदार अनुपमा शुक्ला ने किया है इसके साथ ही एक बेरोजगार लड़की का किरदार अमिता विश्वकर्मा ने किया है और साथ में भावनात्मक रूप से बेरोजगार लड़का ऋषि जिसका किरदार अजय कुमार सोलंकी ने निभाया है | इस कहानी का निर्माता, निर्देशन और कहानी की पटकथा श्री प्रदीप अग्रवाल जी ने किया है और संगीत प्रदीप रंजन का है |इस प्रकार से एक बहुत ही रोचक कहानी बहुत सुंदर तरह से पेश की गई है
यूट्यूब पर इसका ट्रेलर उपलब्ध है। सागर के सिने सिटी में इस फिल्म का विशेष शो रखा गया।फिल्म देखने के बाद दर्शक राकेश गर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मौजूदा जिन मुद्दों पर मीडिया चुप है फिल्म उन पर ध्यान खींचती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *