वीडियो वायरल कर युवक ने की अत्म’हत्या, दिन भर रहा एनएच-44 जाम

सुरेन्द्र जैन मालथौन |

सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल करने के बाद मालथौन निवासी युवक ने गुरुवार की शाम आत्म’हत्या कर ली | शुक्रवार की सुबह से परिजनों के साथ हजारों लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच -44 पर जाम कर दिया | जिससे एनएच पर दिन भर 25 से 30 किमी दोनों ओर जाम लग गया | पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है |

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम दो वीडियो वायरल कर युवक ने आत्म’हत्या कर ली |  मालथौन निवासी मोहित पटवा पिता लखन पटवा 32 वर्ष ने वीडियो वायरल कर दो महिलाओं और एक गैर हिन्दु पुरुष पर लव-जिहादी चलाने के आरोप लगाए हैं |  मृतक लव-जिहाद का मामल उजागर करने वाला था | जिससे उस पर आरोपियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था, उसे डराया धम’काया जा रहा था | गुरुवार की शाम को पीड़ित युवक ने आत्म’हत्या कर ली |  शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11.30 बजे से परिजनों के साथ हजारों लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच -44 पर चक्का जाम कर दिया | जिससे दोनों ओर के मार्ग पर 25-30 किमी का जाम लग गया| शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे तक चक्काजाम जारी रहा | परिजन और ग्रामीण आ’रोपियों को गिरफ्तार करने और उनके घर तोड़ने की मांग करते रहे | पुलिस ने 3 आरोपियों पर मामल दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है | मृत’क की पत्नि ने बताया कि आरोपी लगातार पति को धमका रहे थे | उन्हें लगातार धमकाया, डराया जा रहा था | जिससे पति ने सुसाइ’ड कर लिया | जब तक आरोपी गिरफ्तार नही होते चक्काजाम करेंगे |

इनका कहना है

मोहित पटवा ने आत्म’हत्या की है | दो लड़कियां और एक लड़के पर लव जिहाद में संलिप्त होने का आरोप है | मामला उजागर करने का प्रयास करने पर प्रताड़ित किया जा रहा था | आरो’पियों को गिरफ्तार कराने की प्रक्रिया चल रही है | नियमानुसार परिजनों का सहयोग किया जाएगा |

मनोज चौरसिया एसडीएम मालथौन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *