
झाड़ियों में मिला युवक का श’व, पुलिस जांच में जुटी
सागर | कैंट थाना क्षेत्र के ओसी लाइन इलाके की झाड़ियों में एक युवक का श’व बुधवार की सुबह मिलने से सन’सनी फैल गई | घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मे पुलिस को सूचना दी। मृ’तक करन पटेल 32 वर्ष, शंकरगढ़ मकरोनिया का निवासी बताया जा रहा है । पुलिस ने परिजनों को बुलाकर श’व की शिनाख्त कराई और पंचनामा तैयार करने के बाद श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ह’त्या का मामला प्रतीत हो रहा है। युवक की गला रेत’कर ह’त्या की गई है। घटना स्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। घरवालों ने ह’त्या की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए बताया कि करन मंगलवार देर रात घर से निकला था |फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
थाना प्रभारी का कहना है कि ओसी लाइन के फास झाड़ियों में एक 32 वर्षीय युवक का श’व मिला है | प्रथम दृष्टया मामला ह’त्या का लग रहा है | जांच के बाद जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी।