सागर | एसडीएम केसली ने पटवारी प.ह.नं. 46- जमुनिया चिखली के पटवारी को अनुशासनहीनता एवं कदाचरण बरतने पर निलंबित कर दिया। तहसीलदार केसली के प्रतिवेदन के अनुसार पटवारी दीपेश दांगी द्वारा राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने तथा हल्के में उपस्थित न रहने एवं राजस्व समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था | सूचना पत्रों के जबाब दीपेश दांगी पटवारी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गए। पटवारी का यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करना है जो अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस कारण दीपेश दांगी पटवारी पहनं 46- जमुनिया चिखली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *