लव जिहाद का विरोध करने वाले युवक ने किया था सुसाइड, तीन आरोपी गिरफ्तार

मालथौन। मालथौन में मोहित पटवा आत्महत्या मामले में पुलिस को 48 घण्टे में बड़ी सफलता हासिल कर तीनो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले गुरुवार दोपहर को मोहित पिता लखन पटवा वार्ड 4 निवासी मालथौन ने प्रताड़ित होकर अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ,फांसी लगाने के पहले मृतक द्वारा वीडियो रिकार्ड कर वायरल कर आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई थी। जिसमे तीन आरोपितों को मौत का जिम्मेदार ठहराया था। जिसमें मृतक ने लव जेहाद , ब्लैकमेलिंग ,प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप धर्म विशेष समुदाय की महिला और युवक ,एक अन्य महिला पर लगाए थे।जिसके बाद क्षेत्र भर में भारी आक्रोश फैल गया था ,घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों व हिन्दू संगठन के लोगों ने नेशनल हाइवे सागर झांसी मार्ग पर चक्काजाम लगाकर आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाही की मांग उठाई थी।इस दौरान हाइवे 44 पर छह घण्टे तक चक्काजाम रहा। पुलिस प्रशासन की बढ़ी मशक्कत के बाद चक्काजाम बहाल हो पाया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को लेते हुए तीनो आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस द्वारा टीम गठित कर फ़ारर आरोपितों  को सागर ललितपुर , शाहगढ से गिरफ्तार कर मालथौन लेकर पहुची ,जहां पुलिस पूछताछ के बाद उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर न्यायालय पेशकर जेल भेज दिया। जिसमें एक आरोपित महिला सानिया उर्फ सना खान के नाम से चर्चित हैं जो, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर टेकर आउटसोर्स पर जॉब करती है।दूसरा आरोपित अनीश खान निवासी बरोदियाकलां एवं एक अन्य महिला मालथौन निवासी पर दर्ज मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस एसडीओपी खुरई सुमित परते ने बताया कि नामजद तीन आरोपियों पर बी एन एस की धारा 108 3/5  दर्ज अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया वहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस कार्रवाही में थाना प्रभारी अशोक यादव , घनेद्र यादव चौकी प्रभारी बरोदियाकलां ,आरक्षक स्वदेश परिहार ,महिला आरक्षक सुषमा ,आरक्षक हर्ष आदि पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *