अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का प्राकट्य महोत्सव एवं 75 फुट ऊंची श्री सदाशिव प्रतिमा अनावरण लोकार्पण महोत्सव, 29 जून से 5 जुलाई तक

▪️सीएम डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

सागर : अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महराज ( Shri Rawatpura Sarkar ) का जन्मोत्सव सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव (Sadguru Prakatya Mahotsav) 29 जून से 5 जुलाई 2025 तक श्री रावतपुरा सरकार आश्रम, वेदांती परिसर सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक कल्याणार्थ सात दिवसीय विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे है।

पूज्य महराज जी रावतपुरा सरकार ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि सागर पुण्य भूमि है । लोक कल्याण हेतु विभिन्न आयोजन सात दिनों के लिए किए जा रहे है। सभी इसमें आमंत्रित है। इस अवसर पर महराज जी ने मीडिया कर्मियों को आशीर्वाद दिया।

सात दिवसीय आयोजन : सीएम होंगे शामिल

श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से मीडिया संयोजक विकास द्विवेदी,कार्यक्रम संयोजक श्याम गोयल और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रावतपुरा सरकार आश्रम सागर के अखिलेश भार्गव ने मीडिया को विस्तार से सात दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, दोपहर 3 बजे से श्रीमद भागवत कथा और सायं 8 बजे से विविध देश-विदेश के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

विशाल कवि सम्मेलन

30 जून को रात्रि 8 बजे से विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें प्रसिद्ध कवि राव अजातशत्रु, बुद्धि प्रकाश दाधीच, शंभू शिखर, डॉ रुचि चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, शशि श्रेया की प्रस्तुति होगी। इसके सूत्रधार कवि सुमित ओरछा होंगे। 3 जुलाई को प्रसिद्ध बुंदेली गायिका कविता शर्मा की प्रस्तुति होंगी।

4 जुलाई 2025 को मी राज राजेश्वरी श्रीविद्या द्वादश लक्ष्यार्चन (बारह लाख अर्चन) सायं 7 बजे से किया जायेगा। 5 जुलाई को बुंदेली कलाकार जित्तू खरे की लोकरंग से ओतप्रोत प्रस्तुतियों होंगी। 5 जुलाई को अभिजित मुहूर्त में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।

भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का अनावरण : सीएम डा यादव होंगे शामिल

5 जुलाई को भगवान भोलेनाथ की विशाल 75 फिट ऊँची भगवान सदाशिव की प्रतिमा का लोकार्पण दोपहर 1 बजे किया जायेगा। इसके मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री और अध्यक्षता वी.डी. शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुमार केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार), राजेंद्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव , पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सांसद श्रीमति डॉ. लता वानखेड़े , सागर विधायकगण, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, श वीरेंद्र सिंह लंबरदार , बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्रीमति निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमति संगीता तिवारी होंगी। श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं का इस दिव्य धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना के नवसृजन में स्वागत करता है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *