हवलदार के बेटे ने रचा इतिहास

CAPF के पहले अटेम्प्ट में बना ACP

सागर 24 जून 2025
सागर के हर्षित शर्मा की हर जगह चर्चा है l  23 साल के इस लड़के ने कमाल कर दिया l पहले ही अटेम्प्ट में UPSC-CAPF की परीक्षा पास कर ली l यही नहीं, ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल कर माता-पिता समेत पूरे शहर को गौरांवित कर दिया l हर्षित के पिता आर्मी के रिटायर्ड हवलदार हैं l उन्होंने जो सपना देखा था, वह अब पूरा हो गया है l रिजल्ट आने के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल है l हर्षित शर्मा का Central Armed Police Forces में असिस्टेंट कमांडेंट (ACP) की पोस्ट पर चयन हुआ है l यह आर्मी में कैप्टन और पुलिस में ASP के बराबर की पोस्ट है l हर्षित की बड़ी बहन ने भाई का रिजल्ट आने के बाद पूरे मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है l

मकरोनिया दूरसंचार कॉलोनी में रहने वाले हर्षित शर्मा के पिता दिनेश शर्मा रिटायर्ड आर्मी के हवलदार हैं एवं  मां रश्मि शर्मा गृहणी हैं, जिनकी देख-रेख में हर्षित ने अपनी पढ़ाई  की l हर्षित ने स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल सागर और स्नातक  प्राइवेट कॉलेज से किया था l हर्षित शर्मा ने महज 18 साल की उम्र में एनडीए का रिटर्न पास कर  526वीं रैंक हासिल की थी. ओटीए में भी ऑल इंडिया में 62वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन किन्ही कारणवश हर्षित शर्मा ने  एनडीए ज्वाइन नहीं किया इसके बाद हर्षित ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी l हर्षित शर्मा ने बताया, वह बचपन में अपने पिता को आर्मी की वर्दी में देखा करते थे इससे इंस्पायर होकर उनको भी आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली l

हर्षित के पिता दिनेश शर्मा ने कहा, हर बाप का सपना होता है कि उसका बेटा उससे ऊंची पोस्ट पर जाए मेरे बेटे ने ये करके दिखाया है  उसने इतनी बड़ी पोस्ट पर नौकरी पाई है, जिसकी इतनी खुशी हो रही है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता इस सफलता में मेरी धर्मपत्नी ने पूरा साथ दिया क्योंकि, ड्यूटी के दौरान मैं कभी बॉर्डर पर तो कभी कहीं पर रहा लेकिन, बच्चे अच्छे से पढ़े-लिखे यह ध्यान पत्नी ने रखा l

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *