
मालथौन। मोहित आ’त्महत्या मामले में आरोपी मुस्लिम युवती के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बिल्डोजर से ढेर कर दिया।
मालथौन में कुछ दिनों पूर्व मोहित पटवा ने ब्लेकमेलिग प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी ,फां’सी लगाने से पूर्व मृ’तक द्वारा वीडियो में व्यथा कैद कर वायरल कर दिया जिसके बाद मालथौन में बबाल मच गया था ,जिसको लेकर हिन्दूसंगठनों द्वारा नेशनल हाइवे पर कई घण्टे चक्काजाम कर तीव्र विरोध जताकर आरोपियो की मकान गिराने की मांग की गई थी।
गुरुवार को प्रशासन ने मामले में बड़ी कार्रवाही को अंजाम देते हुए मुख्य आरोपी सना उर्फ सानिया खान द्वारा लोहागड़िया मुहल्ले में तीन हजार स्कूवर फ़ीट में अतिक्रमण में बनी दुकाने व मकान को जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया।मौके पर तहसीलदार कमलेश सतनामी पुलिस व नगर परिषद के अमला की उपस्थिति में कार्रवाही की गई।
इनका कहना हैं मौके से तहसीलदार ने बताया कि मोहित पटवा आत्म’हत्या मामले में आरोपी युवती के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है ,तीन हजार स्क्वार्फ़ीट में निर्माण किया गया जिसे हटाया गया हैं। “”कमलेश सतनामी”” तहसीलदार मालथौन
